Virat Kohli takes a stunning catch to remove proteas captain Quinton De in 2nd T20 match. Virat Kohli plucked out a stunning catch. It was short of length delivery of Navdeep Saini, QDK went for the pull short. Kohli runs across from mid-off and then stretches both his hands to take the catch.<br /><br />इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली लिमिटेड ओवर में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. कोहली अपनी बल्लेबाजी से दिल तो हमेशा जीत लेते हैं. लेकिन, कभी-कभी विराट कोहली फील्डिंग में भी ऐसा चमत्कार कर देते हैं. जिससे फैंस को भी मानना पड़ता है कि वह सच में एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. <br /><br />#INDvsSA #Mohali #ViratKohli #QuintonDe